सवांददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार के निर्देश पर चल रहे कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत शहर के सभी 12 जोन में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि उपनगर पुर जोन 4 में जोन समन्वयक योगेश दाधीच के निर्देशन में रेली निकाली गई व मास्क वितरण कर ’’नो मास्क-नो एंट्री’’ अभियान चलाया गया और स्टीकर चिपकाए गये । कार्यक्रम में नागरिकों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने और दूरी रखने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के अंतर्गत बस स्टेंड से बजरगं पुरा चोराये तक मास्क वितरण कर कोरोना के विरुद्ध जागरूक किया व मकानों पर स्टीकर चिपकाए गये । जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी सचिव नगर विकास न्यास संजय कुमार शर्मा ने गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर समन्वयक योगेश दाधीच, चेतन, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गौरण, जमादार देवराज गारू, रतन, एनसीसी कैडेट दीपक धोबी, गोपाल सिंह राठौड़, , जमादार राजेश सिंगोदिया ने कोरोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।