कोविड-19 के विरुद्ध जन आन्दोलन रैली से दिया जागरुकता का संदेश

335

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड -19 के विरुद्ध जान आंदोलन के तहत शहर भर में जन जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि जोन 9 ओर जोन 10 की संयुक्त कोविड 19 विरुद्ध जनजागरण रैली का आयोजन किया गया । रैली वार्ड 42 आदर्श नगर कोटा रोड़ से प्रारंभ होकर आदर्शनगर, मोती बाबजी चैराहा, खेड़ाखंुट माताजी, संजय काॅलोनी, वर्धमान काॅलोनी, से श्रीगेस्ट चैराहा से नेहरू रोड़, सांगानेरी गेट से सिद्धि विनायक हाॅस्पिटल, मंगलपांडे सर्किल, तेजाजी चोक, मोक्षधाम रोड, प्रेम नगर होते हुए सांगानेरी गेट तक किया गया। रैली में जोन 9 समन्वयक राजेन्द्र तिवाडी, स्वास्थ्य निरक्षक राजेश गारु, एनसीसी केडेड अमय पाठक, स्कउट गाइड जगदीश ,नगर परिषद कर्मचारी, कमलेश अटवाल ,चंद्रप्रकाश, सूरज, जैकी, जोन 10 समन्वयक प्रदीप जैन , स्वस्थ्य निरक्षक लता देसाई, स्काउट गाइड कुश कुमार साहू आदि उपस्थित रहे। जोन 6 के जोन समन्वयक व्याख्याता विक्रम सिंह जैन ने बताया कि वार्ड 33 में सोनी हाॅस्पिटल के पास ’’नो माॅस्क – नो एंट्री’’ अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान में कोविड – 19 के विरुद्ध अवेयरनेस क्विज में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया । आने जाने वाले लोगो को जागरूक किया ,मास्क पूरा लगाने के लिये प्रेरित किया ,उनके नाम मोबाइल नंबर आयु तथा फोटो अपलोड किए । कार्यक्रम में स्वास्थ्य निरीक्षक राजेन्द्र खोखर ,जमादार गोपाल चन्नाल ,राम लाल तथा भेरू दत्त उपस्थित रहे ।
जागरुकता प्रश्नोत्तरी आयोजितः
जिला प्रशासन की ओर से कोविड 19 के विरुद्ध चल रहे जन आंदोलन के तहत सोमवार को कोविड- 19 आॅनलाइन जागरूकता प्रश्नोतरी का चतुर्थ चरण आयोजित किया गया। चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण एवम स्वास्थ्य सेवा संस्थान की सचिव हेमलता अगनानी ने बताया कि जिला कलक्टर श्री शिव प्रसाद एम नकाते के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावरपुरा में कार्यरत प्रधानाचार्य रमेश अगनानी व रा.उ.मा. विद्यालय पनोतिया में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक महेश कुमार कोली ने चैथी बार क्विज तैयार करके आॅनलाइन आयोजित करवाई। क्विज को सरल व रुचिकर बनाने के लिये इमेजेस भी तथा कोरोना से बचाव विषय पर विडियो भी अपलोड करके आॅनलाइन भेजा व त्यौहारों को देखते हुए आमजन से बचाव के लिये सुझाव भी पूछे हैं। क्विज में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।