कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन ’’रोकेंगें- टोकेंगें, मिलकर- कोरोना को रोकेंगे’’

0
398

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड -19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत शहरभर में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि जोन 09 वार्ड 34 में सुबह 9 बजे से 11.30 तक ’’रोकेंगें-टोकेंगें, मिलकर- कोरोना को रोकेंगे’’ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मंगलपांडे सर्कल से सिद्धि विनायक हाॅस्पिटल रोड. तिलक नगर सेक्टर 8,9जे ,9बी तथा श्याम विहार में रोको-टोको अभियान के अन्तर्गत मास्क वितरण, वाहनों पर ’’नो मास्क-नो एंट्री’’ स्टिकर.लगाए ओर डोर-टू-डोर आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्वेदिक उपच्चार द्वारा कोरोना से बचाव के पेम्पलेट वितरित कर लोगो को मास्क पहने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने ओर साोशियल डिस्टेंस की पालना करने की जानकारी दी । इस कार्यक्रम में वार्ड 36 पार्षद प्रतिनिधि कालू खाँ, जोन समन्वयक राजेन्द्र कुमार तिवाडी, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गारु, स्काउट गाइड जगदीश कुशवाह, सूरज धोबी, जमादार सुरेश ,हेमंत, मनोजकुमार, विजेश आदि उपस्थित रहे।
जोन 6 में वार्ड 33 तथा वार्ड 20 मे लाइफ वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्षा रक्षा जैन तथा निवर्तमान पार्षद पीयूष डाड़ के सानिध्य मे कोविड-19 के विरुद्ध अवेयरनेस प्रोग्राम प्रारंभ किया गया। जोन समन्वयक व्याख्याता विक्रम सिंह जैन ने बताया कि गुरुवार प्रातः स्मृतिवन हरणी महादेव रोड पर माॅििर्नंग वाक में आने-जाने वालों को निवर्तमान पार्षद पीयूष डाड़ द्वारा काढा तथा लाइफ वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्षा रक्षा जैन द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण वितरित किया गया। बिना मास्क के भ्रमण पर निकले लोगों को जागरूक करके मास्क तथा पेंपलेट वितरित किए गए ,आने-जाने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाए गए। तत्पश्चात दादी धाम चैराहे पर भी आने-जाने वाले लोगों को समझाया गया कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने घर से बिना मास्क पहने ना निकले जो लोग बिना मास्क पहने हुए थे उनको मास्क वितरित किए गए ,पेम्पलेट वितरित किए गए ,वाहनों पर स्टीकर लगाए गए तथा कोविड-19 के विरुद्ध अवेयरनेस के बारे में समझाया गया। लोगों ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे ’’नो मास्क – नो एंट्री’’ अभियान की बहुत ही तारीफ की तथा इसकी उपयोगिता व पालना अति आवश्यक समझा। कार्यक्रम में जमादार गोपाल चन्नाल, सामाजिक कार्यकर्ता मधुबाला यादव ,राहुल सोनी, एनसीसी कैडेट कृष्ण कुमार पांडे ,सत्यनारायण मालावत तथा ललित कुमार खटीक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।