कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन कोरोना बचाव के लिए ’’नो मास्क-नो एंट्री’’ अभियान की धूम

0
530

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाये जा रहे कोविड-19 के विरूद्ध जन-आंदोलन के तहत जिले में भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि जिला मुख्यालय पर घर-घर स्टीकर चिपकाने, चैराहो पर मास्क वितरण करने जैसे कार्याें एवं रोको व टोको अभियान चलाया गया। इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं की भरपूर सहायकता मिल रही है।
12 जोन में घर-घर जाकर स्टीकर चिपकाये गये। साथ ही मास्क वितरण एवं कोरोना संबंधी गाईडलाईन की पालना हेतु लोगों को जागरुक किया गया।
’’ नो मास्क-नो एंट्री’’, रोको-टोको अभियान के अंतर्गत जोन 9 वार्ड 38 व 42 के प्रमुख चैराहे मौलाना अब्दुल कलाम सर्कल (मजदूर चैराहा) नेहरू रोड पर मजदूरांे तथा बिना मास्क वाले राहगीरों को मास्क वितरित किये गए। जोन समन्वयक राजेन्द्र तिवाडी, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गारु,एनसीसी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सूबेदार ,संजीव सिंह नायक, एनसीसी केडेट विशाल शर्मा, अमय पाठक, अशोक शर्मा रफीक मोहम्मद स्काउट गाइड जगदीश कुशवाह ने भाग लिया।
जोन 7 टीम एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा की ओर से छीपा बिल्डिंग रोड , सीताराम जी की बावड़ी , हरिशेवा मार्ग पर फल विक्रेताओं एवं आमजन को ‘‘नो मास्क -नो एंट्री‘‘ का महत्व समझाते हुए पूरे क्षेत्रा में स्टीकर चिपकाये गए एवं पेम्पलेट वितरित कर लोगो को कोरोना के लिए ‘‘मास्क ही वैक्सीन है‘‘ का महत्व समझाते हुए महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया । अभियान के तहत 300 मास्क वितरित किये। जोन 7 के समन्वयक व्याख्याता रोहित शर्मा, नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक गोविंद चन्नाल, जमादार छोटू चन्नाल, एन सी की कैडेट्स राजनंदिनी वैष्णव, मनीषा बैरवा , सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय , कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग, जमादार वीरेंद्र पंडित ,अनिल घावरी , गोपाल प्रजापत, बीएलओ सुभाष चंद्र तंबोली आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।