कोविड-19 के विरुद्ध जन आन्दोलन-12 जोन की माॅनिटरिंग के लिये लगाये 3 वरिष्ठ अधिकारी

0
291

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड-19 के विरुद्ध जन आन्दोलन को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिये नगर परिषद के 12 जोन के अनुसार योजना तैयार की गई है। सभी जोन में गठित कमेटियों की गतिविधियों पर माॅनिटरिंग के लिये 3 वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सोमवार को जोन कमेटियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की सभी गतिविधियों को निर्देशानुसार संचालित करने के निर्देश दिये। नकाते ने कहा कि शहर में अभियान के प्रभावी संचालन में जोनवार गठित कमेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इनके नेतृत्व में अभियान के तहत बाईक रैली, आॅनलाईन क्विज, वाहनों पर स्टीकर लगाना, राजकीय व निजी कार्यालयों में नो मास्क-नो एन्ट्री अभियान, माईक द्वारा प्रचार-प्रसार, डोर-टू-डोर स्टीकर चिपकाना, मास्क वितरण करना, रोको-टोको अभियान चलाने जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आयोजित इन कार्यक्रमों की माॅनिटरिंग के लिये जोन क्रमांक एक से 4 में नगर विकास न्यास के सचिव संजय शर्मा,जोन क्रमांक 5 से 8 जोन में जिला रसद अधिकारी त्रिलोकचन्द मीणा तथा जोन क्रमांक 9 से 12 में नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी को नियुक्त किया गया है। चारों थाना क्षेत्रों में पूर्व में इन्सीडेन्ट कमाण्डर के नेतृत्व में गठित निगरानी दल भी इस अभियान की गतिविधियों की माॅनिटरिंग करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।