सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा नवग्रह आश्रम परिसर में

0
578

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष शंकरलाल कूड़ी की अध्यक्षता व श्रीनवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी के मुख्य आतिथ्य में मोती बोर का खेड़ा में आयोजित हुई। बैठक में समाज उत्थान के बारे में विस्तार से विचार विमर्श करके सामाजिक कुरूतियों के उन्मूलन के लिए प्रयासों को तेज करने का आव्हान किया गया। बैठक में समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने व समाज काक सामाजिक विवाह सम्मेलन करने पर भी विचार हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए श्रीनवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी ने कहा कि आज के दौर में जाट समाज की शैक्षणिक क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनको स्कोलरशीप दी जानी चाहिए। सीनियर उत्तीर्ण करने के बाद उनको राशि की जरूरत होती है तथा राशि के अभाव में कई बच्चे रह जाते है। उन्होंने समाज के पंच पटेलो के समक्ष प्रस्ताव रखा कि उनके परिवार की ओर से श्रीनवग्रह आश्रम के तत्वावधान में उनके पिता के नाम से सगडोलिया कनीराम एज्यूकेशन ट्रस्ट बना रखा है, के माध्यम से समाज के ऐसे विद्यार्थी जो सीनियर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर आगे अध्ययन करना चाहते है तो उनको स्कोलरशीप ट्रस्ट से दे सकते है। समाज के इन प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतिवर्ष वो 4 से 5 लाख रू की राशि ट्रस्ट से दे सकते है। बच्चों की राषि निर्धारण का कार्य आगामी दिनों कर लिया जायेगा। सभी पंच पटेलों ने समाज की प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए भामाशाह बनकर ट्रस्ट द्वारा इस घोषित राशि के हंसराज चोधरी का आभार ज्ञापित कर कहा कि इसकी कार्य योजना तैयार कर क्रियान्विति की जायेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।