खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी ग्यारस को

0
212

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के छोटा पुष्कर धानेश्वर धाम में खटीक समाज के गणमान्य पंचों की बैठक सकल चौरासी खटीक समाज मन्दिर, धानेश्वर में आयोजित हुई जिसमें खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी ग्यारस को करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया जानकारी के अनुसार सोमवार को तीर्थ स्थल धानेश्वर में खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन तय हुआ। आयोजित बैठक में हेमराज खटीक शिवलाल डिडवानिया,शैलेन्द्र डिडवानिया,रामस्वरूप चांवला, कालू राम सोलंकी,नवीन चांवला, प्रहलाद सामरिया शकर सोलंकी रामकिशन सोलंकी रोडू सोलंकी पांचू लाल चन्देल मोडूराम बुलिवाल नानूराम बुलिवाल तथा समाज जन मौजूद रहे।आयोजित बैठक मे गणमान्य समाज जनो ने सामूहिक विवाहसम्मेलन के लिये चार लाख रूपये की सहयोग राशि भेंट की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।