नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप प्रत्येक रविवार को

0
381

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाला नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप तपाचार्य जयमाला “जीजी” म.सा. के सानिध्य में महावीर भवन में आयोजित हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी ही तन्मयता से एक घन्टे का जाप कर विश्व शांति एवं महामारी से मुक्ति की भगवान से प्रार्थना की। साध्वी डॉ चन्द्रप्रभा ‘चंद्रिका’ ने कहा कि जैन के अलावा अन्य समाज मे भी इस महामंत्र को जपना श्रेष्ठ है,यह चवदे पूर्व का सार है इसलिए इसको महामंत्र कहते है, इसका स्मरण करने से आधि- व्याधि- उपाधि से छुटकारा मिलता है, मन का संताप, पीड़ा, कस्ट, बीमारियों से निदान मिलता है, नवकार महामन्त्र इस जन्म के पापो के साथ साथ जन्म जन्मान्तर के पापों को धोता है। साध्वी चंदनबाला ने कहा कि इस महामन्त्र को जपने से कई भविक प्राणियों का उद्धार हुआ है। साध्वी आनन्द प्रभा ने कहा कि आसींद के श्रावक – श्राविका जो पिछले 22 सप्ताह से हर रविवार को जाप कर रहे है यह काफी अनुकरणीय है, इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। आज के लक्की ड्रा की विजेता श्री मति कमला देवी चौधरी धर्मपत्नी चन्द्र सिंह चौधरी रही। महासती मंडल के दर्शन लाभ लेने हेतु चेन्नई, भीलवाड़ा, भीम , कीड़ीमाल, कालादेह सहित कई स्थानों से श्रावक गण उपस्थित थे। संघ अध्यक्ष चन्द्र सिंह चौधरी, मंत्री देवी लाल पीपाड़ा ने सभी आगन्तुको का स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।