जिला प्रशासन के रोको टोको अभियान के तहत मास्क वितरित

401

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में 200 मास्क वितरित किए गए। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि सोमवार को जॉन 10 के वार्ड नंबर 39 40 41 में चलाए जा रहे, जागरूकता अभियान के तहत रोडवेज बस स्टैंड, लव गार्डन, श्री गेस्ट हाउस से गुजरने वाले ऑटो चालक, बाइक चालक, पैदल निकलने वाले बिना मास्क के सभी राहगीरों को मास्क वितरित कर मास्क को नियमित रूप से अपनाने की अपील की। इस दौरान वार्ड प्रभारी प्रदीप जैन एनसीसी कैडेट्स रंजना प्रजापत, लक्षिता सिंह राठौड़, समाजसेवी धर्मेंद्र तोषनीवाल ने अपना सहयोग दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।