संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड – 19 के विरुद्ध जन जागरण अभियान के अंतर्गत जोन 6 में कार्यक्रम न्यू हाउसिंग बोर्ड स्कूल शास्त्राी नगर टेंपो स्टैंड के पास से प्रारंभ किया गया। जोन समन्वयक व्याख्याता विक्रम सिंह जैन ने बताया कि बिना मास्क पहने आने जाने वाले लोगों को रोका टोका गया। मास्क पूरी तरह से नाक तक ढके रखते हुए लगाने के हेतु प्रेरित किया और मास्क व पेम्पलेट वितरित किए गए। राजस्थान सरकार के नो मास्क- नो एंट्री अभियान एप्प पर मास्क सही तरह से लगाने कि समझाइश करके उनके नाम ,मोबाइल नंबर ,उम्र तथा फोटो अपलोड किए गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र खोखर तथा जमादार गोपाल चन्नाल उपस्थित रहे।
मुँह पर मास्क, देह की दूरी- कोरोना बचाव हेतु जरूरी।’ जोन 9 वार्ड 38 ओर 42 में वार्ड 38 ओर 42 में सांगानेरी गेट से नेहरू रोड पुलिस चैकी चैराहे तक रोको- टोको अभियान चलाया गया, बिना मास्क वाले राहगीरों को स्वयं तथा परिवार की रक्षा हेतु मास्क की उपयोगिता समझाकर मास्क वितरण किये , तथा एफ द्वारा मास्क की एंट्री की गई डोर टू डोर जाकर आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जारी दिशा निर्देशों के पेम्पलेट वितरित किये और नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर दुकानों ओर वाहनों पर लगाकर आम जन को हमेशा मास्क का उपयोग करने, बार बार साबुन से हाथ धोने ,साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने। सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने । भीड़ भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम मे जोन समन्वयक व्याख्याता राजेन्द्र कुमार तिवाडी, स्वास्थ्य निरीक्षक- राजेश गारु, स्काॅउट गाइड -जगदीश कुशवाह, एन सी सी केडेड अशोक शर्मा,रफीक मंसूरी, उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।