मास्क डर या सुरक्षा

0
290

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना को दुनिया मे आये 1 साल पुरा हो चुका है नवम्बर 2019 को दुनिया मे पहली बार कोरोना का प्रथम मरीज चीन के वूहान शहर मे मिला था और देखते ही देखते पूरी दुनिया पर अपना कहर बरसाया आज दुनिया कोरोना से लड़ रही है परंतु भारत मे लोग इसके प्रति सजग नही रहे
गौरतलब है की भारत मे जब पहली बार लॉक डाउन लगाया गया था 24 मार्च से ये 21 दिनों तक के लिए था जिसका समर्थन जनता से भी मिला और लोग अपने घरों मे रुके परंतु जैसे जैसे समय बिता लोगो ने घरों से निकलना शुरू किया लोगो के कारोबार दुकान और कर्मचारियों पर लोक डाउन का बहुत ही नकारात्मक प्रभाव रहा बहुत से लोगो की नौकरिया चली गयी धीरे धीरे फिर से लोगो, ने अपने व्यापार को चालू किया परंतु लोग सावधानी रखना भूल गए लोगो ने मास्क लगाना , हाथ धोना, सामाजिक दूरी रखना बंद कर दिया जिस कारण हालात बहुत ही खराब हो गए अब सरकार और प्रशाशन एक बार फिर से कडा रुख अपना रहा है राजस्थान सभी जिलो मे धारा 144 लागू की गयी है लोगो को बिना मास्क निकलने पर 10 घंटे की अस्थाई जेल और जुर्माना देना निश्चित किया है पर ऐसा
क्यों करना पड़ा इसका कारण कौन है?
क्या इसका कारण ये है की पुलिस को पैसा मिलेगा ?
क्या इसका कारण ये है की डॉक्टर ऐसा करना चाहते है ?
या कोई और कारण है? सीधा सा जवाब है नही ये इसके कारण नही है इसका कारण है आप,मै,हम सब जो अपनी जिम्मेदारी को नही समझते बेवजह बाहर निकलते है बिना मास्क ही बाहर निकलते है और जो मास्क लगाकर निकलता है उसका ये कहकर मज़ाक उड़ाते है की कोरोना से देखो कितना डरता है इस बीमारी के इलाज के लिए वैज्ञानिक महिनो से मेहनत कर रहे है परंतु जब तक इसका इलाज नहीं होता इसका इलाज सिर्फ बचाव ही है आप मास्क लगाए इसलिए नही की पुलिस चालान बना देगी बल्कि इसलिए क्योंकि आप स्वयं और अपने परिवार को बीमार नही करना चाहते
क्या मास्क नही लगा कर आप कोई बुद्धिमानी का कार्य या कोई वीरता का कार्य कर रहे है? बेशक नही आज हम लोग अपनी जिम्मेदारी नही समझ रहे जिस कारण सरकार और प्रशाशन को कडा रुख अपनाना पड़ रहा है
इसलिए कोरोना से बचाव ही इसका उपचार है
जब तक दवाई नही तब तक कोई ढिलाई नही
दो गज दूरी मास्क है जरूरी
कोरोना को हराना है सबको साथ आना है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।