मदरसा में पौधरोपण कर किये मास्क वितरण

259

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रतिस्पर्धा के इस आधुनिक युग मे जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए बच्चो को दीनी तालीम के साथ साथ दुनयावी तालीम आवश्यक है यह बात काछोला इस्लामिया अंजुमन मदरसा उच्च प्राथमिक विद्यालय में अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हारून खान ने मदरसा कमेटी के सदस्यों व अभिभावकों को कही।उन्होंने कहा कि इल्म हर मर्द औरत पर फर्ज है और दोनों तालीम हासिल कर जिंदगी को रोशन कर सकता है।वही प्रदेशाध्यक्ष खान ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर देशहित के लिए वेक्सीन आवश्यक है और जीवनदायिनी ऑक्सिजन के लिए पेड़ पौधे जरूरी बताया।मदरसा कमेटी के सदर हाजी मुंशी मोहम्मद मंसुरी सैकेट्री मोहम्मद शाबिर रँगरेज,अब्दुल सलाम रँगरेज,शिक्षा सहयोगी असलम मोहम्मद लुहार,कलसुम बानू रँगरेज ने स्वागत किया और सैकेट्री रँगरेज ने प्रतिवेदन पेश किया।प्रदेशाध्यक्ष खान ने मदरसा में पौधरोपण कर मास्क भी वितरण किये।प्रदेशाध्यक्ष खान के साथ प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद आरिफ,जयपुर जिला उपाध्यक्ष डॉ जफीरुलहसन,हाजी मुंशी मोहम्मद मंसुरी, मौलाना मोहम्मद दानिश, मौलाना गुलाम मुस्तफा,अब्दुल सलाम रँगरेज,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,असरफ अली बिसायती,कमालुद्दीन रँगरेज,उम्मेद खान कायमखानी,उस्मान गनी रँगरेज,मोहम्मद युनुस रँगरेज,सरवर खान कायमखानी,सद्दीक मोहम्मद रँगरेज,मोहम्मद इकबाल रँगरेज सहित आदि सदस्य उपस्तिथ थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।