शादी समारोह के गेट पर आयोजक फूलों की जगह मास्क एवं सैनेटाइजर दे- मीणा

206

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने गुरूवार को भीलवाड़ा शहर व जिले का दौरा किया एवं कोरोना की दूसरी लहर में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मीणा ने कहा कि आगामी शादी के सीजन में जिला प्रशासन द्वारा सभी आयोजकों को शादी के गेट पर फूलों की जगह मास्क व सैनिटाइजर देने के लिए पाबंद किया जाए एवं 50 से ज्यादा की संख्या किसी भी समारोह में ना हो।साथ ही उन्होंने शहर का निजी व सरकारी अस्पतालों एवं ऑक्सीजन प्लांट केंद्र का निरीक्षण किया एवं वहां के ऑक्सीजन केंद्र की उपलब्धता वेंटीलेटर की स्थिति एवं ऑक्सीजन युक्त बेड का निरीक्षण किया । प्रभारी सचिव ने जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल ऑफिसर से निजी अस्पतालों का फीडबैक लिया इस मौके पर भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने प्रभारी सचिव को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कोरोना रोगियों के उपचार हेतु 13 अधिकृत अस्पताल रखे गए हैं उन सभी में नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रतिदिन फीडबैक लिया जा रहा है। एवं साथ ही प्रतिदिन ऑक्सीजन की खपत, बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन में लापरवाही बरतने पर निजी अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज कर अधिग्रहण करने के निर्देष दिये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।