मारवाड़ी खेल का समापन

0
384

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के उपरेडा़ ग्राम में पिछले पांच दिवसीय वीर तेजा मारवाड़ी खेल का शुक्रवार को समापन हुआ उपरेडा के समस्त ग्रामवासी एवं वीर तेजा नवयुवक मंडल के विशेष सहयोग से वीर तेजाजी का मारवाड़ी खेल 12 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित हुआ।ग्राम उपरेडा में हर साल की भांति इस साल भी पांच दिवसीय कार्यक्रम में वीर तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल मारवाड़ी कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुत किया गया। इसमें मनोरंजन के साथ धर्म,आस्था और शिक्षा, संस्कृति, संस्कार के बारे में कलाकारों ने खेल के माध्यम से बताया।और तेजाजी महाराज गौ रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए और तेजाजी महाराज का एक मैसेज था की जाती पाती से उपर उठकर सभी को भाईचारे की भावना से रहते हुए अच्छे कर्म करने चाहिए और सत्य मार्ग पर अडिग रहना चाहिए कलाकारों ने अपनी कला जथा से यह मैसेज दिया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन दिवस पर मूशी शनि महाराज मंदिर के पीठाधीश महाराज श्री ने अपने उद्बोधन में बताया वीर तेजाजी शेषावतार लक्ष्मण के अवतार हैं जिनको शंकर भोलेनाथ का 11 अवतार भी माना जाता है। जो एक सामान्य पुरुष नहीं बल्कि एक युगपुरुष थे इसलिए पूरे देश दुनिया में तेजाजी के मंदिर व देवरे हैं जो पूजे जाते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।