संवाददाता भीलवाड़ा। शहीद प्रताप सिंह बारहठ संस्थान की बैठक शंकर लाल जोशी की अध्यक्षता , ओर रामस्वरूप काबरा के सरक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान का 80G के लिए आवेदन करना ,देवखेड़ा स्कूल नामकरण ओर डाक टिकिट फाइल के साथ ही विभाजित पत्रव्यवहार करने का प्रस्ताव लिया गया।अमृतमहोत्सव में वीरवर जोरावरसिंह सिंह बारहठ की जयंती मनाने, एव त्रिमुर्ति बारहठ स्मारक का जीर्णोद्धार एव सौन्दर्यकरण करवाने हेतु नगरपालिका अध्यक्ष रघुनन्दन जी सोनी को संस्थान के सदस्यों ने ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ,शंकर लाल जोशी, रामस्वरूप काबरा, रामप्रसाद सेन, कैलाश जाडावत, शिवप्रकाश सोमाणी, गोपीलाल रैगर, दुर्गालाल जोशी,सुरेश घुसर ओर मातृ शक्ति के रूपमे सरोज राठौड़ उपस्थित थी। अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी ने त्रिमूर्ति बारहठ वीर शहीदो के अनुरूप ही स्मारक को भव्यता देने एवं इनके बलिदान को शाहपुरा के गौरव ओर पहचान बताया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।