शहीद मेला स्थगित

0
295

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना महामारी के चलते प्रतिवर्ष 23 दिसम्बर को त्रिमूर्ति स्मारक पर आयोजित होने वाला शहीद मेला इस वर्ष स्थगित किया गया है। श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा,संयोजक कैलाश चंद्र व्यास,सचिव स्वराज सिंह ने बताया कि श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति द्वारा अमर शहीद बारहठ बंधुओं के द्वारा दिल्ली के चांदनी चौक में लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की घटना की स्मृति में प्रतिवर्ष त्रिमूर्ति स्मारक पर शहीद मेले का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष शहीद मेले का आयोजन नहीं होगा। जबकि सुबह 11 बजे से 1 बजे के मध्य मात्र पुष्पांजलि व राष्ट्रगान का आयोजन होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।