शहीद हेमू कालाणी का 79वां बलिदान दिवस मनाया गया

0
208

हनुमानगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत एवं भारतीय सिंधु सभा के तत्वाधान में स्थानीय सिंधी पंचायत घर में सिंधी सपूत अमर शहीद हेमू कालानी का 79वां बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद के चेयरमैन गणेशराज बंसल, वार्ड पार्षद बाबूलाल पारीक, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष मनोहरलाल बाबानी ने हेमू कालानी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव घनश्याम दास मेघवानी ने हेमू कालानी की शहादत पर प्रकाश डाला। सिंधी समाज के बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता हेमू कलानी के स्केच में रंग भर संपन्न करवाई। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।पूजा बाबानी ने देशभक्ति गीत जागो जवानों देश पुकारेण्ण्ण् प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यतीन सखीजा ने हेमू कालानी की जीवनी के बारे में बताया। नन्हा बालक विवान बाबानी ने हेमू कालानी का रोल अदा किया। पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी रतनलाल वाधवानी, पवन टेकवानी, बालकिशन करमचंदानी, खानचंद भारवानी, खेमचंद तेजवानी, मुरलीधर हरवानी, कृष्ण लालवानी, राजेश प्रेमजानी, प्रेम कुमार मुरजानी, गिरधारी लाल ककुवानी, हरीश जगवानी, अशोक शिवनानी, ललित प्रेमजानी, जयराम दास, लालचंद खेमनानी, टीकम बाबानी, जीवत राम परचानी, बाबूलाल मुलानी, फत्तू राम बाबानी, जसवंत परवानी, जय किशन आयलानी, जय किशन सोनी, खट्टू राम आसवानी, नरेंद्र कुमार एडवोकेट, राजकुमार नानकानी, पुरुषोत्तम तुलसानी, सुनील गंगवानी, गुलराज वधवानी, मोहन भारवानी, राजेश चंदानी एवं मातृशक्ति विद्या सुखीजा करुना, संगीता चंदानी, रिया मेघवानी, पूजाए पायल, विनु आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।