पीपल रघुनाथ जी का विवाह 5 मई को

275

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के उप तहसील ढिकोला गांव में शुक्रवार5 मई को पीपल पूर्णिमा पर पीपल विवाह का कार्यक्रम आयोजित होगा।जानकारी के अनुसार उगमा जगदीश,महावीर उपाध्याय ने बताया की नर्मदा देवी उपाध्याय द्वारा आयोजित पीपल रघुनाथ जी का विवाह रघुनाथ जी महाराज मंदिर ब्राह्मणों का मोहल्ला से जामुनिया श्याम देवनारायण नसोला तालाब की पाल पर शुक्रवार 5मई प्रातः 7:15 बजे पीपलू विवाह तोरण फेरा की रसम पूरी होगी। आज गुरुवार भगवान रघुनाथ जी की बंदोरी गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए निकलेगी और रात्रि भजन संध्या, 5 मई शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे महा प्रसादी का वितरण होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।