शहरी क्षेत्रा में बाजार बंद रहेंगे आवश्यक एवं अनुमत सेवाएं चालू

0
279

शाहपुरा-जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद एम नकाते ने कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के भीलवाडा शहर में फैलाव के मद्देनजर एवं आमजन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शहर में आज से ही रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कफर््यू लगाया है। इसी के साथ रविवार को शहरी क्षेत्रा में बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान आवश्यक एवं अनुमत सेवाएं चालू रहेगी। समय-समय पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकना एवं आर्थिक गतिविधियां भी बाधित नहीं हो इसका ध्यान रखना जरुरी है। इसके लिये सभी शहरवासियों का दायित्व है कि वे स्वयं सावधानी बरतें, सेनेटाईज करें एवं भीडभाड वाले स्थानों पर न जायें।
जिला मजिस्टेªट मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्राकारों से रुबरु होकर कोरोना वायरस पर पे्रसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने पे्रस प्रतिनिधियों से कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित विस्तार से चर्चा की एवं उनके सुझावों को गौर से सुना। जिला मजिस्टेªट नकाते ने शहर सहित जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह तक 95 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति आये हैं जिनमें 60 व्यक्ति भीलवाडा शहरी क्षेत्रा के हैं, बाकी के अन्य क्षेत्रों से मिले हैं। उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा-आगूंचा में भी लगभग 50 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव हुए हैं जिससे जिंक के संबंधित सेक्शन में कार्य रोक दिया गया है। 95 में से 19 प्रवासी, 40 निकट सम्पर्कित, 17 सामान्य सर्दी, जुकाम के रोगी एवं हाईरिस्क गु्रप के 5, सुपर स्पे्रडर वर्ग के 11 एवं 3 व्यक्ति स्टाफ मेम्बर्स हैं।
उन्होंने बताया कि कफर््यू के दौरान सरकारी कार्यालय, पेट्रोल पम्प, चिकित्सा संस्थान, मेडिकल स्टोर, डेयरी जैसी आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी। उन्होंने पुलिस कार्मिकों को निर्देश दिये हैं कि किसी आवश्यक कारणवश इस दौरान यदि किसी को जाना है तो उसकी परिस्थिति के अनुरुप स्वयं आंकलन कर सामान्य रुप से अनुमत करेंगे।
जिला मजिस्टेªट ने पत्राकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्राण करने के लिये सभी लोगों की सामुहिक भागीदारी आवश्यक है। इसमें आर्थिक गतिविधि भी चालू रहे जिससे की आवश्यकता महसूस होने वाली व्यक्तियों को रोजी-रोटी का संकट भी न हो। उन्होंने आयुष मंत्रालय की गाईडलाईन का पालन करने की भी सलाह दी जिसमें आयुर्वेदिक काढा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के बताए उपायों को करने एवं चिकित्सकीय एडवाईजरी की पालना करने से इस संक्रमण से बचा जा सकता है।
पे्रस वार्ता में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान एवं इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्राकार एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।