विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से बीच बाजार विद्युत चोरी,सूचना के बाद भी 5 दिन नही चेता विभाग

383

नियम कायदे आम लोगो पर लागू,प्रभावशाली लोगों पर विधुत विभाग का वरदहस्त

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे में बीच बाजार में खुलेआम विधुत चोरी का मामला सामने आया है। कस्बे वासियों का आरोप है कि पिछले 5 दिनों से विद्युत चोरी हो रही है और शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा कस्बे के बीच बाज़ार पुराना टॉकीज के पास जलदाय विभाग के ठेकेदार द्वारा मुख्य सड़क को तोड़कर जल विभाग द्वारा नई लाइनें डालने का कार्य किया जा रहा था। इसके लिए ठेकेदार ने सड़क को जेसीबी से तोड़ना चाहा तो कस्बे वासियों के विरोध के बाद हैंड ड्रिल से रोड तोड़ने की प्रक्रिया चालू हुई जिसका विधुत कनेक्शन सीधा मेन लाइन से बिना स्वीकृति ले लिया गया। इसमें जो विद्युत का प्रयोग हो रहा था वह गैरकानूनी एवं अपराध की श्रेणी में आता है।ठेकेदार ने बीच बाजार खुलेआम सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दबंगता पूर्वक विद्युत विभाग से इजाजत के बिना विद्युत के खंभे से बिना अनुमति के कटे छिले हुए नंगे तार विद्युत पोल पर डालकर रोड को तोड़ने में काम आने वाले उपकरणों को पिछले 5 दिनों से चलाया। जानकारी के अनुसार कस्बे वासियों द्वारा विद्युत विभाग में दूरभाष पर शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और जनता को गुमराह किया गया।
मामला जब मीडिया कर्मियों की जानकारी में आया तो उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर अधिकारियों ने 5 दिन बाद जाकर उपकरण को जप्त किया। वही ठेकेदार को नोटिस देकर मामले की इतिश्री कर ली गई। जबकि यही कोई आम आदमी होता तो सीधा उस पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है मगर विद्युत विभाग के अधिकारियों के वरद हस्त के चलते ठेकेदार को मात्र नोटिस दिया गया है। वहीं दूसरी ओर शहर वासियों द्वारा विभाग में शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं करना भी शंका के दायरे में आता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।