कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्म दिवस पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

0
300

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन राजस्थान के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में सभी जिलों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोराना वारियर्स के सम्मान में (Run For Lungs) मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, इसी क्रम में आज भीलवाड़ा Nsui द्वारा जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का कार्यक्रम जिला प्रतिनिधि नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में शाहपुरा रखा गया ।
शाहपुरा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश जाट ने बताया कि दौड़ श्री प्रताप सिंह बाहरठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा से शुरू की गई मणियार कॉटेज होते हुए पुनः कॉलेज में जाकर समापन हुई । छात्र नेता अमन पौंड्ररिक ने बताया कि जिस प्रकार अभी देश मे कोरोना महामारी ने जखड़ रखा है देश के समस्त चिकित्साकर्मी, पुलिस के जवान व सफाईकर्मी जिस प्रकार से हमारे लिए दिन रात काम कर रहे है आज उनके सम्मान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अवसर पर मैराथन का आयोजन किया गया जिसमे 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस दौरान जिला महासचिव दीपेंद्र सिंह, जिला सचिव चांदमल नायक, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल माली, जयन्त जीनगर, किशन वैष्णव, महावीर जाट, शाहरुख खान, नारायण गुर्जर, भरत चौधरी, घीसू फागणा, पुष्पेंद्र मेघवंशी, दिनेश जाट, गोविंद माली, राहुल खटीक, आदित्य वर्धनसिंह, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।