नई दिल्ली: नक्सलियों की एक चिट्टी ने सियासी महकमें में हलचल मचा दी है। क्या नेता, क्या प्रशासन सब भौचक्के रह गए जब उन्हें चिट्टी के माध्यम से ये सूचना मिली कि पीएम मोदी को पूर्व राजीव गांधी की तरह मारने की साजिश रची जा रही है। जी हां ये खबर कोई अफवाह नहीं बल्कि सच है।
पुणे पुलिस के मुताबिक, उन्होंने नक्सलियों के कम्यूनिकेशन को इंटरसेप्ट कर ये खुलासा किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुणे पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट को बताया कि उन्होंने भीमा कोरेगांव हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से एक के घर से एक चिट्ठी बरामद की थी। इस चिट्ठी में ही पीएम मोदी की राजीव गांधी की तरह हत्या किए जाने का जिक्र था।
आइए आपको पहले बताते हैं आखिर उस चिट्टी में लिखा क्या था।
मोदी के नेतृत्व में हिंदू फासीवाद आदिवासियों के जीवन में हस्तक्षेप कर रहा है। बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में हार के बावजूद, मोदी ने 15 से ज्यादा राज्यों में बीजेपी की सरकार बना ली है। अगर यह जारी रहा, तो इसका मतलब ये होगा कि सभी मोर्चों पर पार्टी के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। कॉमरेड किसान और कुछ दूसरे सीनियर कॉमरेड्स ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं।
हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं। यह आत्मघाती जैसा मालूम होता है और इसकी ज्यादा संभावनाएं हैं कि हम असफल हो जाएं, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार करे। उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है। हमें लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है। पत्र में लिखा गया है कि मोआवादियों के लिए “हिंदू फासीवाद को हराना” मुख्य एजेंडा है।
पत्र में आगे कहा गया है, “सीक्रेट सेल के कई नेताओं के साथ-साथ ओपन ऑर्गेनाइजेशन के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है। हम देशभर में अल्पसंख्यक संगठनों, राजनीतिक दलों और अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधियों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।”
#WATCH CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury reacts on Pune Police intercepts internal communication of Maoists planning a ‘Rajiv Gandhi type’ assassination of Prime Minister Modi. pic.twitter.com/jE5TV1j5KX
— ANI (@ANI) June 8, 2018
आपको बता दें गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुणे के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (सीपी) रविंद्र कदम ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने “पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और कुछ अन्य दस्तावेज” भी बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
विल्सन को दिल्ली, ढावले को मुंबई, गाडलिंग, शोमा सेन और महेश राउत को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाली चिट्ठी विल्सन के दिल्ली में मुनिरका स्थित फ्लैट से बरामद हुई थी।
भी पढ़ें:
- फुटबॉल के खेल में है रूचि तो ऐसे बनाएं अपना कॅरिअर
- फेसबुक की सेटिंग में हुई गड़बड़ी, डेढ़ करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी हुई पब्लिक
- पाकिस्तान से आई गीता के स्वंयवर की तैयारियां शुरू, किसी ने किए साथ जीने-मरने के वादे, किसी ने तोड़ा दिल
- कोहली ने फिर नाम चमकाया, इस बार बनाया ये नया रिकॉर्ड, मिला पॉली उमरीगर अवॉर्ड
- ‘स्तनों को घूरने से बढ़ती है मर्दों की उम्र’, रिसर्च में हुए 5 चौंकाने वाले खुलासे
- कौन है ये आंटी, जिनके ‘चायवाले वीडियो’ सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहे हैं?
- बेहतरीन क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Moto Z3 Play, जानिए इसके फीचर्स
- इसबार पानी-पानी होगी मुम्बई, 6 जिलों में 7-11 जून तक हाई अलर्ट जारी
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं