शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अनेकों प्रोजेक्ट तैयार, मूर्त रूप देना बाकी – सुमित रिणवां

0
216

– शहीद बाबा दीप सिंह जी स्वागत गेट का हुआ लोकार्पण
हनुमानगढ़।
 जंक्शन सेंटर जेल के पास स्थित शहीद बाबा दीप सिंह मार्ग के स्वागत गेट का लोकार्पण गुरुवार को नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, गुरुद्वारा प्रबंध समिति प्रधान जरनैल सिंह मूती सहित समस्त सेवादारों द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की अरदास के पश्चात किया गया। गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सदस्य मास्टर सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि उक्त मार्ग का नामकरण नगर परिषद द्वारा पहले से किया हुआ था और आज स्वागत गेट को तैयार करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्वागत गेट से सड़क पर चार चांद लग गए हैं। नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने गुरुद्वारा सेवादारों से अपील करते हुए कहा कि इस मार्ग पर नगर परिषद द्वारा विशेष अभियान चलाकर पौधारोपण किया जाएगा और उन पौधों की सार संभाल की जिम्मेवारी गुरुद्वारा के सेवादार करें जिससे कि यह मार्ग हरियाली से भरा रहे। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के सौंदर्य करण में चार चांद लगाने के लिए नगर परिषद द्वारा कई प्रोजेक्ट तैयार है जिसे मूर्त रूप जल्द ही दे दिया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंध समिति के प्रधान जरनैल सिंह मुत्ति ने ने आश्वस्त करते हुए कहा कि गुरुद्वारा के सेवादार तन मन धन से इस मार्ग पर लगे पौधों की सार संभाल करेंगे। इस मौके पर भोला सिंह, जोगेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, गुरदेव सिंह, गुरचरण सिंह, इकबाल गिल, डॉक्टर हैप्पी सिंह, जसपाल सिंह, मीठा सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।