देवनारायण जन्मोत्सव पर मालासेरी में होंगे कई कार्यक्रम

0
1389

संवाददाता भीलवाड़ा। भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली एवं माता साडू की अखंड तपोभूमि मालासेरी डूंगरी पर देवनारायण भगवान के 1109 वे जन्मोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि 18 फरवरी गुरुवार को विशाल रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा एवं भगवान के समक्ष 1109 दीपक जलाकर एवम् 1109 कमल के फूलों द्वारा सजावट की जाएगी , देवनारायण भगवान को प्रातः 4:00 बजे झूलना झूलाया जाएगा एवं 18 फरवरी दोपहर को भगवान श्री देवनारायण फड़ स्थापना की जाएगी । इस रात्रि जागरण में बूंदी के प्रसिद्ध गायक कलाकार भोजराज गुर्जर अपनी प्रस्तुतियां देंगे , देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी पर हैदराबाद बेंगलुरु चेन्नई मुंबई सूरत बड़ौदा अहमदाबाद राजस्थान हरियाणा पंजाब मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली महाराष्ट्र ओमान मस्कट दुबई के देव भक्तो के सहयोग से विशाल जागरण एवं 1109 दीप प्रज्वलित कर बैंड बाजों के साथ भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा , 18 फरवरी की रात्रि को माता साडू के पिहर मध्य प्रदेश मालवा अंचल के शाजापुर जिला द्वारा विशाल 991 चुनरी यात्रा सरपंच सुरेश सिंह चांदना के नेतृत्व में 18 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे पहुंचेगी, जहां पर मंदिर समिति द्वारा इस चुनरी यात्रा में आए सभी का स्वागत किया जाएगा । 19 फरवरी को सुबह 9:00 बजे विशाल महा प्रसादी का आयोजन होगा । एवं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 फरवरी को प्रातः 9:00 विशाल सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा , 19 फरवरी की रात्रि को 10:00 बजे भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव सेवा समिति द्वारा भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।