सड़क सुरक्षा माह के तहत अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

339

हनुमानगढ़। यातायात पुलिस हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के तहत अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बाॅस, विशिष्ट अतिथि डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक, जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा, जन कल्याण समिति के सहसचिव अनिल बंसल, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. श्यामसुन्दर शर्मा, विद्यालय डायरेक्टर प्रवीण सिंगला, प्रधानाध्यापिका प्रेरणा रस्तोगी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा ने की। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में प्रोफेसर सुमन चावला, वरिष्ठ शिक्षक रेखा भादू, प्रो. मोनिक अग्रवाल, ड्रग आॅफिसर अमन कौर थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। आज के कार्यक्रम में रंगोली, पोस्टर, नुक्कड़ नाटिका व फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अलग अलग तरह से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचना को सराहते हुए कहा कि अगर युवा पीढ़ी यातायात नियमों को समझेगी और उसका पालन करेगी तो सड़क दुर्घटनाओं में अवश्य कमी आयेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बाॅस ने कहा कि इस सड़क सुरक्षा माह का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य केवल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना नही बल्कि सडक पर यातायात नियमों का पालन करने से होने वाली दुर्घटनाओं और एक मिनट की जल्दबाजी में अपनी जान खो देने के गम को दर्शाना है। उन्होने यातायात पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि नाटिका के आयोजन से यातायात नियमों का आसानी से समझाया जा सकता है और अगर इसके बाद भी लोग यातायात नियमों का पालन नही करेगे तो वह जानबुझ किये जाने वाला अपराध है। यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान पूरे माह में टाउन व जंक्शन हर चैक चैराहे पर नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया गया है व आमजन को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाया गया है। उन्होने बताया कि पूरे माह हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया है व रिफलेक्टर लगाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई है। शनिवार को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में काजल चैधरी, राधिक बंसल, कुलदीप सिंह को प्रथम, याशिका चैधरी, श्रुति नागपाल, गरिमा को द्वितीय, प्रियंका, श्रेया, तमन्ना, भुमिका तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह स्लोगन में दीपिका छिम्पा प्रथम, सोनु, रितिका खटक द्वितीय, तुष्टी शर्मा, आयुष तृतीय स्थान पर रही, पोस्टर प्रतियोगिता में पुजा प्रथम, पुनम, कैशवी, रमनदीप द्वितीय, भरत, पुनित शर्मा तृतीय स्थान, फैन्सी ड्रैस मे शिल्पा प्रथम, कस्तुरी द्वितीय, संतोष तृतीय स्थान पर रही, नुक्कड़ नाटिका में टाइम्स महिला शिक्षा महाविद्यालय प्रथम, सरस्वती कन्या महाविद्यालय द्वितीय, बेबी हैप्पी टीटी काॅलेज तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय शिक्षा समिति के सहसचिव अनिल बंसल, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. श्यामसुन्दर शर्मा, विद्यालय डायरेक्टर प्रवीण सिंगला, प्रधानाध्यापिका प्ररेणा रस्तोगी ने अतिथियों का सम्मान कर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।