अश्व मेले के छठे दिन अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
120

हनुमानगढ़। जिला अश्व व पशु पालक सेवा समिति द्वारा जंक्शन अबोहर बाईपास स्थित मेला मैदान में आयोजित अश्व मेले के छठे दिन अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। दूर दूर से अश्वों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रिछपाल सिंह मान व सचिव करणी सिंह गिल ने बताया कि अनेकों अश्वों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता व मेले का समापन बुधवार को होगा। उन्होने बताया कि उक्त अश्व मेले में छोटी चाल, बडी चाल, नृत्य व अन्य प्रतियोगिताए चल रही है। मेले में पशुपालक विभाग के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य आमजन में अश्वपालन के प्रति जागरूकता पैदा करना व अश्वों की नस्ल सुधार व स्वास्थय की जांच करना है। उक्त आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष रिछपाल सिंह मान, उपाध्यक्ष गुरराज सिंह पीर, सचिव करणी सिंह गिल, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ व्यवस्थाएं संभाले हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।