अश्व मेले के दौरान अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
220

हनुमानगढ़। अश्व मेले के दौरान अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। एक से बढ़कर एक अश्व प्रतियोगिता के दौरान सुन्दरता, कद काठी, चाल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। अश्व मेले का उत्साह तब दोगुना हो गया जब मेले में अश्वों के साथ साथ अलग अलग नस्लों के पशु पक्षी, श्वान सहित अन्य जानवर भी आ गये। मेले में अश्वों के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया नस्ल की ट्रंकी, गेनीफोर, मुर्गे अन्य पशु पक्षियों को देखने में भी लोगों का उत्साह नजर आया। रविवार को हुई अश्वों की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जसविन्द्र सिंह कंग गजसिंहपुर रहे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार को हुई अश्वों की प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में बठिण्डा से अश्वपालक सुखविन्द्र सिंह सिद्धू, बरनाला से परम गिल, पडियाला चण्डीगढ से गुरप्रताप सिंह, नाभा से रणदीप देयोल व बाघा पुराना से परमिन्द्र सिंह रहे। निर्णायकों ने अश्वों की चाल सहित अन्य पहलुओं पर निर्णय दिया।

रविवार को हुई अंदत बछेरी नुकरी में प्रथम स्थान पर रहे परमजीत सिंह भागसर पंजाब को 11 हजार रूपये नगद व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान पर रहे दमनदीप सिंह बाघा रामा मंडी को 71 सौ रूपये नगद व ट्रॉफी, तृतीय स्थान पर रहे लडी सेखों रनिया पंजाब को 51 सौ रूपये नगद व ट्रॉफी, चौथे स्थान पर रहे अर्शदीप धारीवाल मम्मडखेड़ा हरियाणा को 31 सौ रूपये नगद व ट्रॉफी एवं पांचवें स्थान पर रहे सुभाष सखोनिया को 21 सौ रूपये नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मेले में पक्षियों के पालक स्वर्ण सिंह ने बताया कि ट्रंकी मोरों की तरह नाचती है, गेनफोर घरों की रखवाली के लिए बहुत वफादार है यह छिपकली, सांप से बचाव के लिए बेहद लाभकारी है। उन्होंने कहा कि पक्षियों को मेले में लाने का मुख्य उद्देश्य आमजन में पक्षियों के प्रति नम्रता पैदा करना है। उन्होने कहा कि पक्षियों में भी अनेकों ऐसी नस्ले है जो पालतू के साथ साथ वफादार भी है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह अश्व मेला 31 जनवरी तक चलेगा, जिसमें 30 जनवरी को दो दांत बच्छेरा-बच्छेरी, 31जनवरी को नुकरा व मारवाडी ब्रीड घोड़ा घोड़ी की प्रतियागिता आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण जारी है।

अश्वो के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार हेतु पशुपालन विभाग हनुमानगढ़ द्वारा पशु चिकित्सक डॉ. विजेन्द्र देसवाल, डॉ. अनिल धेतरवाल व उनकी टीम लगातार कार्य कर रही है। उक्त आयोजन के लिए नगरपरिषद हनुमानगढ़ सभापति गणेशराज बंसल का मेले की मुलभूत सुविधाओं में विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर भटनेर अश्वपालक समिति के अध्यक्ष धन सिंह, सत्यदेव सुथार, जोतराम गोदारा, लोकेश चाहर, रोहिन, कृष्ण चाहर, संजीव बेनीवाल, सुमित चाहर, नकुल रिणवां, मोहन सिंह राठौड़,  सरपंच सुशील ढुकिया, जगमीत सिंह विर्क, डॉ सुरेंदर शर्मा, राजीव चाहर, गुरराज सिंह, राजीव चाहर, राहुल चाहर सहित अन्य अश्वपालक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।