PM मोदी की मन की बात में झलका नोटबंदी का प्लान B, थकना नहीं रुकना नहीं

522

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल की आखिरी मन की बात के कार्यक्रम की शुरुआत देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए की। उन्होंने मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी जन्मदिन की बधाई दी। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ये 27वां प्रसारण है। मन की बात कार्यक्रम का यह इस साल का आखिरी संस्करण है।

मन की बात कार्यक्रम ये सब कहा पीएम मोदी ने

  • पीएम मोदी ने कहा कि आज क्रिसमस के दिन, सौगात के रूप में, देशवासियों को दो योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है। पीएम ने कहा कि भारत सरकार ग्राहकों के लिए और छोटे व्यापारियों के लिये आज से ‘प्रोत्साहक योजना’ की शुरूआत कर रही है। पीएम मोदी ने ग्राहकों को प्रोत्साहन करने के लिये योजना- ‘lucky ग्राहक योजना’, व्यापारियों को प्रोत्साहन करने के लिये योजना – ‘Digi धन व्यापार योजना का जिक्र किया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ये योजनाएं, समाज के सभी वर्गों, खास करके ग़रीब एवं निम्न मध्यम-वर्ग, उनको केंद्र में रख करके बनायी गई है। पीएम ने कहा कि ‘Digi धन व्यापार योजना’ प्रमुख रूप से व्यापारियों के लिये है।
  • मोदी ने बताया कि पिछले कुछ ही दिनों में cashless कारोबार, बिना नगद का कारोबार, 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी से जितनी पीड़ा आपको होती है, उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है। उन्होंने कहा कि भांति-भांति अफवाहों के बावज़ूद भी देशवासियों के मन को कोई डुला नहीं सका है। जो लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि राजनैतिक दलों को सब छूट-छाट है, ये गलत है।
  • मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं, मोदी जी, थक मत जाना, रुक मत जाना, जितना कठोर कदम उठा सकते हो, उठाओ। मैं इन लोगो का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं।
  • MyGov,NarendraModiApp पर जो सुझाव आए, 80-90% सुझाव भ्रष्टाचार और काले धन के ख़िलाफ़ की लड़ाई के संबंध में आए, नोटबंदी की चर्चा आई।
  • मैं देशवासियों का आभारी हूँ कि इतनी सारी चिट्ठियाँ लिख करके मुझे आपने मदद की है।
  • मैं लोगों को एक और कारण के लिये भी धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने चुनिन्दा लोगों को करारा जवाब दिया है जो जनता को गुमराह कर रहे हैं।
  • अफ़वाह फैली की नोट पर लिखी स्पेलिंग ग़लत है नमक का दाम बढ़ा, 2000 के नोट भी जाने वाले है लेकिन देशवासियों के मन को कोई डुला नहीं सका ।
  • भ्रष्टाचार और कालेधन जैसी लड़ाई को भी साम्प्रदायिकता के रंग से रंगने का भी कितना प्रयास किया गया। मैं लोगों को एक और कारण के लिये भी धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने चुनिन्दा लोगों को करारा जवाब दिया है जो जनता को गुमराह कर रहे हैं। क़ानून सब के लिये समान होता है, चाहे व्यक्ति हो, संगठन हो या राजनैतिक दल हो।
  • ये सरकार जनता-जनार्दन के लिये है, जनता का लगातार फीडबैक लेने का प्रयास सरकार करती है।
  • सरकार एक संवेदनशील सरकार होने के कारण जितने भी नियम बदलने पड़े, बदलती है, ताकि लोगों की परेशानी कम हो।
  • मैं देशवासियों का हृदय से अभिनन्दन करना चाहता हूँ रोज़ नये-नये लोग पकड़े जा रहे हैं,ये जानकारियाँ मुझे लोगों की तरफ़ से मिल रही है।
  • कई लोगों के पत्र आए हैं, जिसमें किस प्रकार की धाँधलियां हो रही हैं, इसकी चर्चा है। सरकारी व्यवस्था से जितनी जानकारी आती है उससे कई ज़्यादा नागरिकों से जानकारियाँ आ रही हैं और ज़्यादातर में हमें सफलता मिल रही है।
  • भ्रष्टाचार की लड़ाई ये पूर्ण विराम नहीं,ये तो शुरुआत है,ये जंग जीतना है Iजिस बात पर सवा-सौ करोड़ लोगो का आशीर्वाद हो उसमें तो पीछे हटने का प्रश्न नहीं।
  • पत्र-लेखक कहते हैं, मोदी जी, थक मत जाना,रुक मत जाना,जितना कठोर कदम उठा सकते हो,उठाओ I मैं इन लोगो को विशेष रूप से धन्यवाद करता हूँ।
  • सरकार ने एक इमेल जो लोग इस प्रकार की ख़बरें देना चाहते हैं, उनके लिए बनाया हैं. और माई जीओवी पर भी भेज सकते हो।
  • हमारे देशवासियों के लगातार प्रयासों का परिणाम है, अलग-अलग माध्यमों के ज़रिये भारत की वैश्विक सूचंकाक में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।
  • पिछले दिनों विश्व के अर्थ-मंच पर भारत ने अनेक क्षेत्रों में अपना नाम बड़े गौरव के साथ अंकित करवाया है।
  • इस देश का मज़दूर हो, इस देश का किसान हो, इस देश का नौजवान हो, इन सब के परिश्रम आज नये रंग ला रहे हैं।
  • देश में ‘बेनामी संपत्ति’ का एक क़ानून 1988 में बना था,लेकिन उसको नोटिफाई नहीं किया। हमने उसको निकाला और बड़ा धारदार क़ानून बनाया है।
  • हम भारत में business practices को दुनिया के best practices के बराबर बनाने का तेज़ी से प्रयास कर रहे हैं और सफलता मिल रही हैं।
  • इस बार संसद का सत्र देशवासियों की नाराज़गी का कारण बना। राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति जी ने भी नाराज़गी व्यक्त की।
  • संसद के हो-हल्ले के बीच एक उत्तम काम हुआI दिव्यांग-जनों से जुड़ा बिल पारित हो गया |इसके लिये मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूँ।
  • हमारे दिव्यांग भाई-बहन भी देश के हर नागरिक की तरह हमारी एक अनमोल विरासत हैं, अनमोल शक्ति हैं।
  • हमारे प्रयासों को दिव्यांग भाई-बहनों ने मज़बूती दी,जब वे पैरालंपिक में 4 मेडल जीते। उन्होंने इस जीत से लोगों को आश्चर्यचकित किया। पिछले कुछ हफ़्तों में खेल मैदान में ऐसी ख़बरें आईं जिसने हमें गौरवान्वित कियाIभारतीय होने के नाते हमें गर्व होना बहुत स्वाभाविक है।

आज से आधार पेमेंट एप

डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार नई नई योजनाएं ला रही है। इसी दिशा में आज एक और बड़ी शुरूआत होगी। आज एक नया मोबाइल ऐप लांच किया जाएगा जिसके जरिए सिर्फ आधार नंबर की मदद से आप किसी भी दुकान पर पेमेंट कर सकेंगे वो भी सिर्फ अपने अंगूठे की मदद से।