माताजी खेडा की छात्राओं को मिली साइकिले, छात्रा ही कल का भविष्य -प्रधान माया जाट

210

जिला संवाददाता भीलवाड़ा- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे राज्य सरकार की बालिका शिक्षा को बढावा देने की महात्वाकांक्षी की निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कक्षा 9 की 49 छात्राओं को साइकिल वितरित की गयी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान माया जाट व सरपंच राजमल बंजारा, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहब्बत अली ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान माया जाट ने कहा कि आज की छात्रा ही कल का भविष्य हैं। छात्राओं को शिक्षित होकर आगे बढ़ना चाहिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं पूरी एकाग्रता के साथ अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करें, जिससे उन्हें आने वाले समय में सफलता मिल सके। छात्रा जहां शिक्षित होकर अपना भविष्य निर्माण कर सकती हैं वहीं वो वैवाहिक जीवन के बाद अपने बच्चों को भी शिक्षित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।