मनीषा के कतिलो को फासी देने की गुहार

0
482

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा नगर के नवयुवकों द्वारा राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया। ब्लॉक अध्यक्ष जयन्त जीनगर ने बताया की उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित बेटी/ बहन के साथ हूए सामुहिक बलातकार व बहरमी से हत्या के आरोपी को फासी की सजा दे। जिससे दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार पर लगाम लग सके। इस प्रकार की हरकत से देश की बहन बेटियाँ सुरक्षित नही है। ज्ञापन के दौरान जयन्त जीनगर, कुलदीप खिंची, प्रदीप सिंह राठौड़, अभय सिंह, वैभव सोलंकी, आदित्य घुसर, सहदेव घुसर, यश घुसर, माखण खटीक, राज घुसर, मोनु सलारपूरिया, शिवांश शर्मा, रोहित खटीक, अमित खिंची मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।