मांगट देव सद्भावना सौहार्द की मिसाल : गोपाल केसावत मेवाड

0
261

संवाददाता भीलवाड़ा। जहाजपुर मीणा समाज के आराध्य देव मांगट मालाजी महाराज के वार्षिक मेले में अरावली श्रृंखला के ऊपर टेकरी पर प्राचीन मंदिर बना हुआ कांग्रेस नेता गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री ने ध्वजारोहण एंव महा आरती एंव आराध्य देव के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।मांगट मालाजी महाराज बारापाल समिति द्वारा साफ़ा एंव नारियल देकर स्वागत किया। दोनों पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा, कल्याणमल मीणा के पैतृक गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। दोनों नेताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए मिसाल कायम की। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री ने जहाजपुर को प्राचीन पौराणिक धार्मिक नगरी यज्ञपुर के गौरवशाली इतिहास एंव लोकदेवता मॉंगट देव के धार्मिक स्थल को लेकर कहा कि विकास की कोई कमी नहीं आयेगी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाक़ात कर मालाजी की डूँगरी को पर्यटक स्थल एंव समिति को आवंटित करने एंव विकास के लिए मास्टर प्लान बनाकर विकास करने के लिए समिति के पूर्व अध्यक्ष किशन लाल मीना रिटायर्ड प्राधानाचार्य ने अवगत कराया । मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में विधायक गोपीचंद मीना , नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीना , , मांगट मालाजी बारापाल समिति अध्यक्ष राम गोपाल मीना , कस्टम अधिकारी अर्जुन सिंह मीना , आई एफ एस विजय लाल मीना पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कांता मीना , मेवाड आम चौखला मीना समाज अध्यक्ष महावीर मीना , पूर्व प्रधान रामकुंवार मीना ,समाज सेवी महावीर पारीक,भेरूलाल टांक सहित बारापाल के पंच पटेल एवं विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।