माण्डलगढ़ प्रधान जोशी ने किया कस्बे सहित क्षेत्र का दौरा

317

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना महामारी संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए हम सबको गाइड लाइन की पालना के साथ घर पर रहकर सुरक्षित रहे,यह अपील माण्डलगढ़ प्रधान सतीश चंद्र जोशी ने कस्बे में गश्त के दौरान की।वही प्रधान जोशी त्रिस्तरीय जन अनुशासन पखवाड़ा के पहले दिन काछोला नायब तहसीलदार ओम प्रकाश शर्मा व सरपंच प्रह्लाद नट से कस्बे की कोरोना रिपोर्ट ली।वही प्रधान जोशी ने निर्देश दिए कि कोरोना काल मे जररूरत मन्द परिवारों के लिए समस्या का समाधान करने के लिए कहा।वही नायब तहसीलदार शर्मा ने प्रधान जोशी को बताया कि अब तक 122 आई एल आई पेसेंट से 91 जनो की रिकवरी हो गयी बाकी 21 एक्टिव केश है जिनका चिकित्सा प्रभारी डॉ मयंक जैन द्वारा बराबर मेडिकल किट उपलब्ध कराकर इलाज जारी है।इस अवसर पर नायब तहसीलदार ओम प्रकाश शर्मा,सरपंच प्रहलाद नट,पटवारी रामकिशन जाट,ग्राम विकास अधिकारी गोर्वधन पुरी, मनीष कुमार मेघवंशी,अय्यूब बागवान,ऐडवोकेट प्रदीप वैष्णव,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,सुशील जोशी सहित आदि साथ थे।
जांच में कराए सहयोग-माण्डलगढ़ प्रधान जोशी ने जांच और कोविड-19 को लेकर ग्रामीणों की भ्रांतियों को दूर किया जाए, ग्रामीणों को समझाए कि बुखार-खांसी होने पर जांच जरूर कराएं, जिससे उन्हें समय से सही उपचार दिलाया जा सके। जांच का मतलब यह कतई नहीं है कि सभी में कोरोना की पुष्टि हो और चिकित्सालय ले जाया जाएगा। घर पर भी उपचार दिलाया जाता है। प्रधान जोशी ने सचिव को कहा कि ग्रामीणों को जांच के लिए प्रेरित करें। ताकि गांवों में संक्रमण रोका जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।