मानव उत्थान सेवा समिति ने लगाये विभिन्न प्रजातियों के 34 पौधे मय ट्री गार्ड

0
280
हनुमानगढ़।हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर कार्य कर रही मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा रविवार कुमारी तन्वी पुत्री विजय कुमार मीणा(थानाधिकारी पीलीबंगा) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सघन पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात जिला कलेक्टर नथमल डिडेल,अधीक्षण अभियंता मांगीलाल बिश्नोई,पीएचडी एकसीएन दिनेश कूकना,एकसीएन सिंचाई सहीराम यादव,पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने गूलर प्रजाति का पोधा लगाकर की।जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने वृक्षारोपण को वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करने का आह्वान किया।समिति अध्यक्ष लाधु सिंह भाटी ने बताया कि छह वर्ष पूर्व समिति द्वारा पौधारोपण की शुरुवात कुमारी तन्वी के जन्मदिवस पर जुलाई 2017 को की गई थी उस समय विजय मीणा ने समिति को 11 पौधे मय ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए थे ।भाटी ने बताया कि गत छह वर्षो से विजय मीणा द्वारा बेटी के जन्मदिवस पर 11 पौधे मय ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए जा रहे है।रविवार को  विभिन्न प्रजातियों के 34 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए।इस दौरान  लोकराज शर्मा,सुरेश कुमार महला, सुधीर पुनिया,राजेन्द्र सिंह सेंगर, रमेश शाक्य,संजय कंसवा, विपिन शर्मा,सुरेंद्र सोनी,पदमेष सिहाग आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं