मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया

0
94

हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के मुख्य मार्ग पर पौधारोपण किया। पौधारोपण की शुरूवात नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी सहित अन्य शहरवासियों ने संयुक्त रूप से नीम प्रजाति का पौधा लगाकर की गई। सभापति सुमित रणवां ने मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा निरन्तर पर्यावरण संरक्षण में किये जा रहे कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि अध्यक्ष लादु सिंह भाटी के नेतृत्व में पूरी टीम हनुमानगढ़ में जगह जगह पौधारोपण तो कर रही है साथ ही उसकी सार सम्भाल भी कर रही है जो कि सराहनीय है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद हनुमानगढ़ भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान चला रही है, जिसके तहत नगरपरिषद क्षेत्र में पौधारोपण किया जायेगा। मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लादु सिंह भाटी ने बताया कि उक्त अभियान में यातायात सालाहकार सदस्यों ने 100 ट्रीगार्ड संस्था को उपलब्ध करवाये। इस मौके पर मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लादु सिंह भाटी, लोकराज शर्मा, गोविन्द सिंह रामगढिया, रमेश शाक्य, दिनेश शाक्य, राजाराम बिश्नोई, विपिन शर्मा, प्रमोद शर्मा, मामराज, राजकुमार गर्ग, रामकिशन मेहरा, प्रवीण बंसल, नरेश कुमार, रामपाल वर्मा, धनश्याम स्वामी, जयप्रकाश चमडिया, सुभाष मंगलिया, अविनाश बिश्नोई, मनीष पीलीबंगा, हरमेल सिंह, नरेश धीगड़ा, संजय गोयल, गौरा गोलूवाला, अनिल कुकरिया, रमेश बाघला, भगवती राठी, धर्मवीर अरोड़ा, ईश्वर स्वामी व अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।