मानस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

137

हनुमानगढ़। जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त हनुमानगढ़ के उद्देश्य से चलाये जा रहे मानस अभियान के तहत जिला परिषद हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार मानस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत गुरूसर में किया गया। उक्त प्रतियोगिता के तहत शूटिंग वालीबॉल के मैच करवाये गये, जिसका समापन गुरूवार को समारोहपूर्वक किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार हरीश सारण, पंचायत समिति उपप्रधान सावित्री कालूराम गोदारा, भामाशाह प्रहलादराय राहड़ चक 9 एसएसडब्लयु थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रामेश्वरलाल कड़ेला ने की। प्रतियोगिता का फाईनल मैच गुरूसर ए बनाम गुरूसर बी के मध्य शूटिंग बॉलीबॉल का मैच हुआ, जिसमें गुरूसर ए टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। भामाशाह प्रहलाद राय राहड चक 9 एसएसडब्ल्यु व सरपंच रामेश्वर लाल कडेला ने विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि मानस अभियान के तहत उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। खेलों के माध्यम से ही युवाओं को नशे रूपी दलदल से बाहर निकाला जा सकता है और शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त व तंदरूस्त बनाया जा सकता है। प्रतियोगिता में पांच टीमों के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में पीईईओ श्वेता चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी  विमला स्वामी, शारिरीक शिक्षक हरदीप सिंह, मनोज पारीक, अध्यापक पवन , सुखराम , मोहनलाल , कनिष्ठ सहायक नवीन कुमार, कृषि पर्यवेक्षक नवीन कुमार यादव, कम्प्युटर ऑपरेटर पवन कुमार कांटीवाल, रेफरी रामकुमार राबियाँ, विनोद कुमार लोहियाँ, उपसरपंच श्री मेहर सिंह, वार्ड पंच गुरलाल सिंह, अमनदीप कौर, अंग्रेज सिंह, बगड़ सिंह, गुरनायाब सिंह, बलविंदर सिंह व अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा। अतिथियों ने कहा कि जिला कलक्टर कानाराम की मंशानुसार मानस खेलों की प्रतियोगिता में सभी ग्राम वासियों में बहुत बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। ऐसे कार्यक्रमों को नशे से दूर करने को बढावा मिलेगा ग्राम स्तर पर कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।