ईद उल अजहा के उपलक्ष में मानव उत्थान सेवा समिति ने किया पोधारोपण

0
229
कांस्टेबल महीपाल मीणा ने तीन ट्री गार्ड का दिया सहयोग

हनुमानगढ़।ईद उल अजहा के पावन पर्व पर बुधवार मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सिटी थाना के समीप पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात सिटी थाना इंचार्ज नरेश गेरा ने नीम का पौधा लगाकर की।नरेश गेरा ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने व पर्यावरण संरक्षण के लिए जिस सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी प्रसंशा की जाये कम है।उन्होंने कहा कि अपने महत्वपूर्ण त्योहारो पर किये जाने वाले ऐसे सामाजिक कार्यो से आपस मे भाईचारा व सामाजिक सौहार्द मजबूत होता है।समिति अध्यक्ष लाधुसिंह सिंह भाटी ने बताया कि आज विभिन्न प्रजातियों के पांच पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए है और कांस्टेबल महिपाल मीणा द्वारा समिति को तीन ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए गए है।इस दौरान एएसआई कुंजीलाल मीणा,एचसी राजवीर सिंह,महेंद्र सिंह, महीपाल मीणा, प्रवीण शर्मा,रमेश कुमार पुनिया,खुशी अमलानी,सुधीर कुमार पुनिया, आसूचना अधिकारी रमेश कुमार आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।