नई दिल्ली: देशभर में चल रही कैश की किल्लत के बीच एक दिलचस्प खबर सामने आई है। दिल्ली के शख्स जब बैंक में कैश निकालने गए तो बैंक ने उन्हें 10 रुपए के 2 हजार सिक्के दे दिए।
इम्तियाज आलम नाम के इस शख्स का दावा है कि जब उन्होंने बैंक से बीस हजार रुपये निकाले तो बैंक ने उन्हें ये रकम दस रुपये के सिक्के के रूप में दे दी। यानी दस के सिक्कों में बीस हजार रुपए। इम्तियाज आलम का कहना है कि बैंक में कैश खत्म हो गया था। जिसके बाद बैंक ने उन्हें 10 रुपए के दो हजार सिक्के लेने का ऑफर किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इम्तियाज का कहना है कि अगर वह इन सिक्कों को नहीं लेते तो उन्हें फिर से बैंक के बाहर लंबी लाइन में लगना पड़ता।
Delhi: Man receives Rs 20000 in form of 10 rupee coins from a bank due to lack of higher denomination currency notes pic.twitter.com/iuIov0eele
— ANI (@ANI_news) 19 November 2016