मां की लाश फ्रीजर में रख पेंशन पाता रहा बेटा, अंगूठे के निशान से निकाले रुपए, देखें तस्वीरें

0
792

पश्चिम बंगाल: राजधानी कोलकाता से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक बेटे ने अपनी मां के शव को तीन साल से फ्रिज में रखा हुआ है। आरोप है कि मृतक का बेटा मां की पेंशन पाने के लिए इतने सालों से शव को संभाले हुए है। इसके लिए वह हर महीना अंगूठे के निशान लेता था। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला रिटायर्ड एफसीआई अधिकारी थीं, जिन्हें हर महीना 50,000 रुपए पेंशन मिलती थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुब्रत मजूमदार हर महीने मां को मिल रही पेंशन बैंक से निकालता था। महिला की मौत के तीन साल बाद तक ऐसा चलता रहा। वहीं, पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतने दिनों तक शव को कैसे सुरक्षित रखा गया। दूसरी तरफ, मृतक महिला के पति ने स्वीकार किया है कि पत्नी का शव घर में रखे होने की उन्हें जानकारी थी।

वहीं, आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि परिवार के लोग पड़ोस में किसी से बात नहीं करते थे। पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें महिला की मौत की जानकारी थी, लेकिन अंतिम संस्कार किया गया या नहीं, इसकी जानकारी नहीं थी।

body-in-freezer_650x400_41522925191

HT की खबर के अनुसार मृत मां का नाम बीना मजुमदार (87) और पति का नाम गोपाल चंद मजुमदार (89) है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बीना एक सरकारी कर्मचारी थी और काम से रिटायर होने के बाद वह घर में पति के साथ रहती थी। वर्ष 2015 में हृदयाघात से उसकी मौत होने के बाद बेटा सुब्रत अंतिम संस्कार करने के नाम पर मां के शव को अपने ले गया और उसे फ्रिज में रख दिया।
kolkata-body-deep-freezer-759

बीना के शरीर के जिन हिस्सों के सड़ने का डर था उन हिस्सों जैसे किडनी, लीवर इत्यादि को शरीर से अलग करके सुब्रत ने बड़े जार में रख दिया था। पुलिस ने वृद्धा के शव के अलावा कुछ बड़े जार भी कब्जे में लिए हैं। बेहाला पुलिस के मुताबिक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तह में पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें