राजस्थान: राजसमंद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को लव-जिहाद के मामले को लेकर जिंदा जला दिया गया है। यही नहीं अपराधियों ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया। वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे राजसमंद में सनसनी फैल गई है। ये घटना देवनागर इलारे में देव हेरिटेज रोड पर हुई।
पुलिस को एक व्यक्ति के आधे जले शव की सूचना मिली। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मृतक एक बंगाली लेबर था। मृतक की पहचान मोहम्मद अफराजुल के रूप में की गई है और वो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है। वो राजसमंद में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, शंभूनाथ अफराजुल को काम दिलाने के बहाने ले गया और पहुंचने के बाद उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने दुख जताते हुए कहा, कि यह मामला की एसआईटी को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी शंभूलाल रेगार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चेतावनी: ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है..
A man burnt alive allegedly for committing love jihad in Rajasthan’s Rajsamand. The attacker filmed the act which was later put on social media & warned those involved in alleged love-jihad will meet similar fate. The accused has been arrested, Rajasthan HM confirms to CNN-News18 pic.twitter.com/QrRXS4phAr
— News18 (@CNNnews18) 7 December 2017
बताया जा रहा है कि हत्या खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले औजारों के जरिए की गई है। वहीं घटनास्थल पर मृतक के पास से उसकी बाइक और चप्पले पाई गई है। पीड़ित पर बार-बार कई हमले करने के बाद उस पर पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा ही जला दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर गहन तहकीकात के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी और वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शुरुआती मामले को आपसी रंजिश का मान रही है।
एक नहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल-
एक वीडियो स्वयं आरोपी शंभुदयाल द्वारा बनाया गया, वहीं दूसरा वीडियो एक अन्य मोबाइल से उसके साथी द्वारा बनाया गया। वीडियो में 8 से 10 साल की एक बच्ची भी दिखाई दे रही है। एक वीडियो में हत्या का शव जलाने का पूरा घटनाक्रम है, वहीं दूसरे वीडियो में शंभुदयाल लव जिहाद के खिलाफ लम्बी बयानबाजी करता दिखाया गया है। वह देशभक्ति की बातें भी करता है। वह कह रहा है कि बहन की बेइज्जती का बदला ले रहा है। शव के पास से तीन पेज का एक पत्र भी मिला है, जिसमें लव जिहाद के खिलाफ कई बातें लिखी गई है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची का इस हत्याकांड से क्या संबंध है और वीडियो क्यों वायरल किया गया।
मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी-
राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने इस प्रकरण में राज्य के गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है। आयोग का कहना है कि एक व्यक्ति की हत्या कर वीडियो सार्वजनिक होना बड़ा मामला है, इस पर पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है।
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)