क्या ममता बनर्जी जनभावना को चिढ़ा रही है ? पद्मावती को लेकर की ये घोषणा

जनभावना के खिलाफ़ एक जुंझारू नेत्री की ऐसी घोषणा एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती,

0
537

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती को लेकर चर्चा जोर – शोर से चल रही है, हर कोई इसको अपने हिसाब से भुनाने की कोशिश में लगा हैं । इस विवाद में ममता बनर्जी का नाम नया नहीं है, जी हाँ पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, उन्होंने घोषणा की है कि फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के समय उनके राज्य पश्चिम बंगाल के सिनेमा घरों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने  फिल्म के निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी पश्चिम बंगाल  में फिल्म को चलाने के लिए आमंत्रित किया है।

राजपूत कम है तो क्या जनभावना तो है 
ममता बनर्जी के बयान से साफ जाहिर है कि वे सम्पूर्ण हिन्दू समाज और करणी सेना को चिढ़ा रही हैं। जब पूरे देश में पद्मावती का विरोध हो रहा है तो उस समय एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। बहुत से जनप्रतिनिधि इस विरोध के पक्ष में नहीं है तो वो अपनी बात सेंसर बोर्ड पर टाल देते है, परन्तु किसी समाज की भावना को आहत करने वाला बयान नहीं देते हैं । भले ही ममता के पश्चिम बंगाल में राजपूत समाज की संख्या कम हो, लेकिन उनको यह तो पता ही है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित देशभर में राजपूतों और करणी सेना ने फिल्म के प्रदर्शन को अपने सम्मान से जोड़ रखा है।

वैसे ममता बनर्जी एक जुझारू नेत्री हैं और पश्चिम बंगाल में उन्होंने 25 वर्षों के वामपंथी शासन को उखाड़ कर मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी जो अभी भी कायम हैं । ममता अपने संघर्ष के दिनों में कई बार वामपंथियों से अपमानित भी हुई है, यहां तक कि उनकी हत्या के भी पर्यास किये गए हैं। ऐसी जुझारू महिला यदि वीरांगना पद्मावती को लेकर जनभावना के खिलाफ़ कोई बयान दे तो बहुत आश्चर्य होता है।

प्रेरणा श्रोत के रूप में दिखाएं, मनोरंजन ना बनाये 
ममता बनर्जी को यह समझना चाहिए कि वीरांगना पद्मावती कोई फिल्म की पात्र नहीं हो सकती, क्योंकि पद्मावती ने एक आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी एवं  उसकी अत्याचारी सेना से बचने के लिए 16 हजार स्त्रियों के साथ अग्निकुंड में कूद कर जौहर किया था। क्या ऐसी वीरांगना रानी किसी फिल्म में मनोरंजन का साधन हो सकती है? नहीं और यदि हाँ तो उसकी वास्तविक कहानी लोगो को बता कर आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा श्रोत के रूप में दिखाएं।

भंसाली को नहीं है कानून की परवाह 
भंसाली तो पैसा कमाने के लिए इस फिल्म के प्रदर्शन पर उतारू हैं और अभी तक रिलीज किये गए गाने एवं अन्य श्रोत से बहुत सारा पैसा कमा भी लिया हैं। इस फिल्म को भारतीय सेंसर बोर्ड ने अभी तक अनुमति नहीं दी है, लेकिन ब्रिटेन में अनुमति लेकर फिल्म प्रदर्शन की कोशिश  जारी है और ख़बरों के अनुसार फिल्म एक दिसम्बर को इंग्लैंड में रिलीज हो सकती हैं । जिस संजय लीला भंसाली को देश के कानून की परवाह नहीं है, आप उसकी मानसिकता का अंदाजा इंग्लैंड में फिल्म रिलीज करने के प्रयास से लगा ही सकते हैं ।

मुसलमान धर्मगुरु भी है विरोध में 
अभी सेंसर बोर्ड ने भंसाली की फिल्म पद्मावती को अनुमति नहीं दी है और जब फिल्म को अनुमति ही नहीं मिली है तो उनको पश्चिम बंगाल आने का निमंत्रण क्यों दिया जा रहा है? क्या ममता सिर्फ जनभावनाओं को चिढ़ाने के लिए ऐसा कर  रही हैं? या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को यह गलतफहमी हो गई है कि फिल्म पद्मावती को देखने से उनके राज्य के मुसलमान खुश हो जाएंगे। तो हम आपको बता दे कि कि अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान और मुस्लिम धर्मगुरु जैनुल आबेदीन ने इस फिल्म के विरोध में एक बयान जारी किया है और उन्होंने मुसलमानों से आव्हान किया है कि वे इस फिल्म के विरोध में राजपूत समाज का सहयोग करे और जुड़ कर फिल्म का विरोध करे ।

फिल्म पद्मावती से सम्बंधित अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करे –
– पद्मावती का खूनी विरोध, नाहरगढ़ किले से लटकी मिली युवक की लाश 
– पद्मावती विवाद: पूरे देश के आगे झुके संजय लीला भंसाली, देखिए Video
 पद्मावती रिलीज: करणी सेना ने नया मोर्चा खोला और बीजेपी पहुंची हाईकोर्ट 
– रणवीर सिंह का खिलजी के रूप में – ऐसा खौफनाक रूप आपने कभी नहीं देखा हो, देखिए तस्वीरें
 जिन कांचों में खिलजी को पद्मिनी की झलक दिखाने का दावा, उन्हें फोड़ दिया 
– यूजर्स ने लिखा ‘भंसाली ने इतिहास बदला, लोगों ने उनका भूगोल, यहां पढ़ें पद्मावती का इतिहास
– पद्मावती के विरोध में जेल भरो आंदोलन की शुरूआत, चित्तौड़ दुर्ग में इतिहास पर डाला पर्दा 
– विवादों के बीच रिलीज हुआ पद्मावती का ये गाना, देखें Video
– फिल्म ‘पद्मावती’ से दीपिका पादुकोण का ‘घूमर’ सॉन्ग – देखे वीडियो 
– Film controversy: दीपिका पादुकोण का करेंगे वो हश्र जो लक्ष्‍मण ने शूर्पणखा का किया था

अन्य प्रमुख ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करे –

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)