चावंडिया से 22 वीं पैदल यात्रा मालाजी मांगट देव जाएगी

0
73

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के जहाजपुर उपखंड से मीणा समाज के कुलदेवता आराध्य देव मांगट देव की 22 वी पदयात्रा 7 अगस्त से 14 अगस्त तक श्यावता से चावंडिया जहाजपुर से शाहपुरा होते हुए रोही पर्वत रावली अभ्यारण मांगट जी भगवान पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार यात्रा संचालक कालूराम मीणा बोरानी ने बताया कि लगभग 22 वर्षों से मीणा समाज के हजारों भक्त भगवान मांगट देव जी के यहां पहुंचते हैं यह यात्रा 7 अगस्त से आरंभ होकर 14 अगस्त तक होगी। श्यावता से चांदली माता चावंडिया माताजी चौक धरती देवरा शाहपुरा कुंडिया कला देवनारायण मालाश्री समेलिया टाडगढ बड़ाखेड़ा होते हुए रोही पर्वत रावली अभ्यारण भगवान मांगट देव के यहां पहुंचेंगे जहां विधिवत ध्वज चढ़ाने के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।