महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर माली समाज ने किया आग्रह

368

संवाददाता भीलवाड़ा। महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जिन्होंने अपने जीवन काल में दलितों, पिछड़ों ,किसानों के उत्थान के कार्य किये, बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया उनके सम्मान में नेहरू रोड स्थित सर्किल वहां अब तक महात्मा फुले की मूर्ति नहीं लगी हुई है ,के संबंध में पूर्व में भी कई बार पत्र सौंपा जा चुका है ,सौन्दर्यकरण की आवश्यकता है मूर्ति लगाने की व विद्यालय का नामकरण की मांग को लेकर समस्त माली सैनी समाज की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान सचिव राजकुमार माली के नेतृत्व में माननीय जिला कलेक्टर महोदय के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय को गाइडलाइन का पालन करते हुवे निवेदन पत्र सौपकर आग्रह किया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव संभागीय आयुक्त और राजस्थान सरकार को भिजवा कर अनुग्रहित कराए आग्रह पत्र सौंपने में संस्थान सचिव एडवोकेट राजकुमार माली ,स्वेफ जिला सचिव छोटू लाल माली तंवर, मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार तुनवाल ,प्रदेश युवा सचिव दिनेश कुमार माली एसवीएस अध्यक्ष गौरीशंकर सैनी ,लॉ कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सहित समाज गण यह लोग उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।