शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना नगरपरिषद का मुख्य ध्येय – सभापति गणेशराज बंसल

177
– 15 नये ऑटो टिपर को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
हनुमानगढ़। 
शहर को स्वच्छ को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रही नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा शनिवार को 15 ऑटो टिपर को जंक्शन नगरपरिषद उपकार्यालय से नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद प्रतिनिधि जगदीप बराड़ विक्की द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि नगरपरिषद निरन्तर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के उद्देश्य से निरन्त कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपरिषद द्वारा 15 नये ऑटो टिपर क्रय किये गये है। पूर्व में घर-घर से कचरा संग्रहण हेतु परिषद के पास 17 ऑटो टिपर व 10 ई-रिक्शा से कचरा संग्रहण करवाया जा रहा था। वर्तमान में कुल 32 ऑटो टिपर व 10 ई-रिक्शा हो जाने के बाद प्रत्येक वार्ड में रोजाना कचरा संग्रहण नियमित रूप से हो सकेगा और शहर स्वच्छ व सुंदर बनेगा। उन्होने शहरवासियों से अपील की है कि रोजाना कचरा उक्त कचरा लेने वाली गाड़ी में डालकर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में नगरपरिषद का सहयोग करे। इस मौके पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, हल्का ईन्चार्ज श्री विनोद कण्डा, महेन्द्र सिंह सहित अन्य परिषद कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।