’मास्क को अपना-हथियार बनाओ-दो गज दूरी रखकर कोरोना को मार भगाओ’

294

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड -19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत शहरभर में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि जोन 09 वार्ड 34 में शनिवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक भवानी नगर. तिलक नगर पोलोटेनिक काॅलेज के सामने कालोनी , जाटो की बस्ती में ’’रोको- टोको’’ अभियान चलाया गया। अभियान में बिना मास्क वाले राहगीरों को स्वयं तथा परिवार की रक्षा हेतु मास्क की उपयोगिता समझाकर मास्क वितरण किये। घर- घर जाकर आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जारी दिशा निर्देशों के पेम्पलेट वितरित किये और ’’नो मास्क- नो एंट्री’’ के स्टिकर घरो ओर वाहनों पर लगाकर आमजन को हमेशा मास्क का उपयोग करने, बार बार साबुन से हाथ धोने ,साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने, सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने, भीड- भाड़ वाले स्थानों से दूर रहते हुए इस महामारी से बचाव जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जोन समन्वयक व्याख्याता राजेन्द्र कुमार तिवाडी, स्वास्थ्य निरक्षक-राजेश गारु, जमादार शंकर गारु, स्काॅउट गाइड जगदीश कुशवाह, एन सी सी केडेड रफीक मोहम्मद, रंजना कुम्हार, विशाल शर्मा, अशोक शर्मा उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।