स्टेट साइकिलिंग चौंपियनशिप में मक्कासर के आनंद ने जीता सिल्वर मैडल

0
244

हनुमानगढ़। बीकानेर में शनिवार को हुई राजस्थान स्टेट एमटीबी साइकिलिंग चौंपियनशिप में पॉवर ऑफ पैडल्स साइकिलिंग ग्रुप के एक्टिव मेंबर आनंद सोनी ने सिल्वर मैडल जीतकर हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है। बता दें कि 14 वर्षीय आनंद गांव मक्कासर के निवासी हैं। इससे पहले वह जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे थे। खास बात यह है कि बीकानेर में आयोजित यह एमटीबी साइकिल रेस उबड़ खाबड़ रास्तों से भरी होती है। 2700 मीटर की इस माउंटेन रेस में 14 वर्षीय इवेंट में जिले से आनंद सोनी और चौतन्य इसमें शामिल हुए थे। सुरेशिया निवासी चौतन्य इस चौंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे। बता दें कि पॉवर ऑफ पैडल्स साइकिलिंग ग्रुप द्वारा समय समय पर पर्यावरण को बचाने और साईकल चलाने का संदेश रैलियों द्वारा दिया जाता है। आनंद और चौतन्य की इस उपलब्धि पर पॉवर ऑफ पैडल्स के सभी सदस्यों ने आनंद को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।