मक्कासर एलडीसी विवाद – जिला परिषद के शुरू हुआ आमरण अनशन

0
164

हनुमानगढ़। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मक्कासर से भ्रष्ट व ब्लैकमेलर एलडीसी छिंदरपाल कोर को ग्राम पंचायत से हटाने और स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार के अनावश्यक रूप से पंचायत में हस्तक्षेप बंद करने  की मांग को लेकर मक्कासर सरपंच कामरेड बलदेव सिंह व कॉमरेड मनजीत सिंह जिला परिषद कार्यालय हनुमानगढ़ के गेट पर आमरण अनशन पर बैठे इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मजदूर व ग्रामीण मौजूद थे इस मौके पर बोलते हुए मक्कासर सरपंच कॉमरेड बलदेव सिंह ने कहा कि एलडीसी छिंदर पाल कौर द्वारा लगातार मनरेगा व आम ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा था जिसकी  शिकायत हमने जिला प्रमुख को की और जिला प्रमुख द्वारा एलडीसी छिंदर पाल कौर का तबादला कर दिया गया लेकिन मक्कासर गांव के प्रभावी लोगों वह स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार द्वारा तबादला निरस्त कर दिया गया जिससे ग्राम पंचायत की आम जनता में रोष है और पंचायत के लोगों के न ही काम हो रहे हैं और स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप से विकास कार्याे मैं भी रुकावट डाली जा रही है जिसको मक्कासर के लोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे

आज हम इन्हीं मांगों को लेकर 2 साथी भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सुबह से प्रशासन का कोई भी उच्च अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आया जिससे साबित होता है कि जिला परिषद कार्यालय पर स्थानीय विधायक का कब्जा है और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन निरंतर जारी रहेगा और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी इस मौके पर पूर्व सरपंच कॉमरेड रामेश्वर वर्मा कामरेड रघुवीर सिंह वर्मा मजदूरों के नेता आत्मा सिंह कॉमरेड शेर सिंह शाक्य सोशल मीडिया प्रभारी कॉमरेड अमीर खान महेंद्र सिंह पीलीबंगा बहादुर सिंह चौहान गुरसेवक सिंह बसंत सिंह हरजी वर्मा गुरुदेव सिंह महीला नेत्री कॉमरेड चंद्रकला वर्मा गुरनायब सिंह अमित कुमार सुल्तान खान वार्ड पंच जगदीश तंवर वार्ड पंच सतीश राणा वार्ड पंच नेहरू राम वार्ड पंच भूराराम भागचंद ओम स्वामी कुलबीर सिंह बाबूराम कमलजीत सुखविंदर सिंह जसवंत सिंह कुलवंत सिंह ज्वाला सिंह जगदीश मेघवाल डॉक्टर पलविंदर सिंह चंद कृष्ण लाल रूपलाल भगवान राम धतरवाल नूर आलम शोम शर्मा वकील हंसराज उप सरपंच पति रोशन लाल शर्मा कालूराम मलिक सिंह गोदारा जगदीश चौटाला विद्याधर शर्मा व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।