पंजाब पुलिस के दो सहायक उप निरीक्षको को अवैध तरीके से अफीम ले जाते हुए पकड़ा

325

संवाददाता भीलवाड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मय पुलिस टीम हाइवे पर नाकाबंदी कर रही थी उसी दौरान एक लग्जरी कार चितौड़ गढ़ की तरफ से आई जिसे रुकवाने का प्रयास किया प्रयास किया तो वह हड़बड़ा गए जिन्हें पुलिस जाब्ते ने घेरा डालकर दबोचा और पूछताछ की तो दोनो कार सवारों ने स्वयं को रणवीर सिंह ,मजेंद्र सिंह सैनी (सिख) मोहाली जिले के सेक्टर 9 में तैनात होना बताया, जिसके बाद दोनों की गतिविधियां सन्दिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गई दो उनके पास 856 ग्राम अफीम बरामद हुई पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया मामले की अग्रिम कार्यवाही मंगरोप थाना प्रभारी मोती लाल देवासी को सौंपी हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।