विष्णु महायज्ञ एवं राधा कृष्ण मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव में जीवंत झांकियों के साथ राजसी कलश शोभायात्रा

0
157

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा नगर के पिवणीया तलाब पर नव कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ नवनिर्मित मंदिर मैं भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव का चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम खटीक समाज द्वारा आयोजन मैं शुक्रवार को धरती देवरा मंदिर से गाजे बाजे के साथ जीवंत झांकियों एवं हाथी घोड़े ऊंट के साथ कलश शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई जानकारी के अनुसार पुजारी श्रवण पाराशर एवं यज्ञ शास्त्री पंडित भेरूलाल ने बताया कि खान्या के बालाजी एवं नरसिंहद्वारा शाहपुरा के महंत रामदास त्यागी संत समाज के संकल्प से शाहपुरा नगरवासी एवं खटीक समाज द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं नवीन मंदिर पर स्वर्ण कलश स्थापना के साथ नौ कुंडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन पिवणीया तलाब की पाल पर शिव मंदिर के ऊपर करोड़ों की लागत से नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर के स्थान पर चार दिवसीय विष्णु महायज्ञ का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

जिसमें आज शुक्रवार को कलिंजरी गेट धरती देवरा स्थान से हाथी ऊंट घोड़ा एवं चांदी के रथ में भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियों को रखकर विद्वान ब्राह्मण एवं संतो के साथ भगवान शंकर भगवान काली की जीवंत झांकियों के साथ सैकड़ों धार्मिक महिला पुरुष श्रद्धालु एवंभक्तों के द्वारा गाजे-बाजे के साथ शिव तांडव नृत्य के कलाकारों के मध्य राजसी ठाठ बाट से कलश शोभायात्रा शाहपुरा नगर के कलिंजरी गेट पुराना जनाना हॉस्पिटल सिंचाई विभाग भामाशाह की हवेली सुनारी मोहल्ला हलवाईयो की गली बालाजी की छतरी सदर बाजार चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर बाघाबावडी पुराना टॉकीज चमना बावड़ी कुंड गेट त्रिमूर्ति चौराहा पुराना बस स्टैंड रामनिवास धाम सब्जी मंडी होते हुए पिवणीया तालाब पर कलश शोभा यात्रा संपन्न हुई शोभायात्रा पर शहर वासियों ने पुष्प वर्षा की

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।