पत्रकार मुकेश की हत्या का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

92

छ्त्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (mukesh chandrakar) की हत्या का मुख्य आरोपी और इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर पकड़ा गया है। SIT ने रविवार की देर रात हैदराबाद से इसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है। ये पत्रकार मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। इस हत्याकांड में शामिल 3 सगे भाइयों समेत चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पत्रकार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आई है। PM रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुकेश चंद्रकार के सिर में चोट के 15 निशान मिले। इसके अलावा लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां और गर्दन भी टूटी मिली है। पत्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हर किसी की रूह कंपा दी है।

बदले जा सकते हैं SIT के अफसर
इस हत्याकांड के बाद गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारियों को बदला जा सकता है। इन्वेस्टिगेशन टीम में पहले से ही बीजापुर में पदस्थ कुछ अधिकारियों को शामिल किया गया है। पत्रकारों ने इस पर आपत्ति जताई थी। पुलिस हेडक्वार्टर से अन्य अधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गई थी। ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। गृह मंत्री विजय शर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

सुरेश और मुकेश के बीच कैसे हुई दुश्मनी ?
बताया जा रहा है कि, करीब 2 से ढाई साल पहले सुरेश चंद्राकर की शादी हुई थी। वह अपनी दुल्हन को जगदलपुर से हेलीकॉप्टर से बीजापुर लेकर आया था। तब यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बना था। उस समय भी सुरेश के खिलाफ कई खबरें छपी थीं। उनके करीबियों का कहना है कि, मुकेश मीडिया से जुड़ा हुआ था, इसलिए उन्हें लगा कि मुकेश ही पत्रकारों से कहकर सुरेश के खिलाफ खबर चलवा रहा है। इस बात पर दोनों के बीच थोड़ी अनबन हुई थी, तब से इनके रिश्ते भी ठीक नहीं चल रहे थे।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को लापता हो गए थे। इसके बाद 3 जनवरी को उनका शव बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे।

बता दें कि बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली 25 दिसंबर को एक खबर पब्लिश हुई थी, जिसे मुकेश चंद्राकर की हत्या की वजह बताई जा रही है। यह निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा हुआ था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।