Mahavir Jayanti: जानिए कैसे मनाई जाती है महावीर जयंती और भेजिए अपने प्रियजनों को ये 7 शुभ सदेंश

0
816

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर या वर्धमान महावीर की जयंती हर साल दुनिया भर में पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मनाई जाती है। अहिंसा, त्‍याग और तपस्‍या का संदेश देने वाले महावीर की आज जंयती है। हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास के 13वें दिन महावीर ने जन्‍म लिया था।

कैसे मनाई जाती है महावीर जयंती?
महावीर जयंती को महावीर स्‍वामी जन्‍म कल्‍याणक के नाम से भी जाना जाता है। जैन समुदाय का यह सबसे प्रमुख पर्व है। महावीर जयंती के दिन जैन मंदिरों में महावीर की मूर्तियों का अभिषेक किया जाता है। इसके बाद मूर्ति को एक रथ पर बिठाकर जुलूस निकाला जाता है। इस यात्रा में जैन धर्म के अनुयायी प्रवचन देते हैं। भारत में गुजरात और राजस्‍थान में जैन धर्म को मानने वालों की तादाद अच्‍छी खासी है। यही वजह है कि इन दोनों राज्‍यों में धूमधाम से यह पर्व मनाया जाता है और व‍िशेष आयोजन किए जाते हैं। कई जगहों पर मांस और शराब की दुकानें बंद रखी जाती है।

जैन धर्म को मानने वाले महावीर जयंती के दिन गरीबों को अन्न, कपड़े, पैसे और अन्य वस्तुओं का दान करते हैं। महावीर जयंती के दिन लोग अपने खास लोगों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी किसी को महावीर जयंती की शुभकामानएं भेजना चाहते हैं। नीचे दिए गए मैसेज की मदद ले सकते हैं।

अरिहंत की बोली 

सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्‍योहार
Happy Mahavir Jayanti

धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए
क्‍योंकि दिखावे से सदा दुख होता है
ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के
Happy Mahavir Jayanti

bhagwan-mahaveer-ji_201541_224151_01_04_2015

इनसे सीखो:
सेवा- श्रवण से
मित्रता- कृष्‍ण से
मर्यादा- राम से
दान- कर्ण से
लक्ष्‍य- एकलव्‍य से
अहिंसा- बुद्ध से
तपस्‍या- महावीर से
Happy Mahavir Jayanti

mhvr_16_13

हे भगवान महावीर!
तू करता वो है जो तू चाहता है
पर होता है वो जो मैं चाहता हूं
तू वो कर जो मैं चाहता हूं
फिर वो होगा जो तू चाहता है
Happy Mahavir Jayanti

Wish you a very Happy Mahavir Jayanti
May Lord Mahavir Bless you
on Mahavir Jayanti and Always.

mahavir-jayanti_650x400_61522232556

I always ask Lord Mahavir to give you what you DESERVE,
Not what you DESIRE!!
It is because your Desires may be few!
But you Deserve a LOT!
Happy Mahavir Jayanti!

4-8

Little keys can open big locks.
Simple words can express great thoughts.
I hope my simple pray can make your life great
Happy Mahavir Jayanti!

 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें